(Under Vidya Bharti Akhil Bhartiya Shiksha Sansthan)

Run By - Saraswati Vidya Mandir Parichalana Samiti, Haflong

Wednesday, 25 November 2015

आचार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम

आचार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम


देशभर में आचार्यों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन सतत किया जाता है. पूर्णकालिक आचार्यों के प्रशिक्षण के लिए आदर्श विद्या मंदिर स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय जयपुरराजस्थान में है. जहाँ विद्या भारती के आचार्यों का निर्माण हो रहा है. इसी प्रकार का एक शिक्षा महाविद्यालय अहमदनगर (महाराष्ट्र) में है.
इसके अतिरिक्त आचार्यों के लिए 10 प्रशिक्षण विद्यालय विभिन्न प्रदेशों में चल रहे हैं.
वनवासी क्षेत्रों के आचार्यों के लिए प्रशिक्षण का प्रबंध रांचीबिहार में है.
इन केन्द्रों के अतिरिक्त आचार्यों के प्रशिक्षण एवं विकास हेतु प्रदेश एवं क्षेत्र के अनुसार "आचार्य प्रशिक्षण वर्ग" आयोजित किये जाते हैं जो दस दिन से लेकर दो माह के अवधि के होते हैं. प्रशिक्षित आचार्य ही विद्या भारती के कार्य की प्रगति के आधार हैं.

विद्या भारती मध्य भारत प्रान्त में आचार्य प्रशिक्षण संस्थान "लज्जाराम तोमर शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसन्धान संस्थान" के रूप में जुलाई २०१३ से स्थापित किया गया है.

लज्जाराम तोमर शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसन्धान संस्थान

लज्जाराम तोमर शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसन्धान संस्थान भोपाल में शारदा विहार आवासीय विद्यालय के परिसर गोकुलम में स्थापित है.
प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक श्री राजेंद्रसिंह परमार कार्यरत है.
संस्थान का ८ लोगो का कार्यकारिणी मंडल भी कार्यरत है.

No comments:

Post a Comment