श्रीमती जमुना देवी सरस्वती विद्या मंदिर खेलकूद
समारोह – 2015
खेलों के माध्यम से बालकों में अनुशासन, देश-प्रेम तथा सामुहिक
कार्य करने का भाव जागृत होता है। शारीरिक कार्यक्रमों से शरीर स्वस्थ रहने के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा, साहस, चपलता, सतर्कता आदि गुण विकसित
होते है। प्रत्येक परिस्थिति में साहस, संयम एवं धैर्य को स्थिर बनाये रखने की प्रेरणा मिलती है।
नेतृत्व गुण, अंतर्निहित क्षमताओं और कौशल विकास के साथ ही स्पर्धात्मिक
एवं जुझारू प्रवत्ति का विकास होता है।
विद्या
भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की योजनांतर्गत “श्रीमती जमुना देवी सरस्वती
विद्या मंदिर, उमरांग्सू” वर्ष 1987 में विनय सीमेंट लिमिटेड के सहयोग से
प्रारम्भ हुआ। सरस्वती विद्या मंदिर परिचालना समिति, हाफलांग (जिला समिति)
द्वारा पंजीकृत होकर शिक्षा विकास परिषद, दक्षिण असम (प्रांतीय समिति) द्वारा मार्गदर्शित है।
विद्यालय की अन्य गतिविधियों
के साथ प्रत्येक वर्ष वार्षिक खेल-कूद समारोह का आयोजन भी किया जाता रहा है। उसी
क्रम में 25, 26 एवं 27 फरवरी 2015 को भी वार्षिक खेल-कूद समारोह का
आयोजन होना सुनिश्चित हुआ। आचार्य व दीदिओं के साथ खेल समारोह प्रारम्भ होने से 3
दिन पहले बैठक हुई, आयोजन को व्यवस्थित, अनुशासित रखने के साथ
ही तय हुआ कि जिन भारतीय खिलाडियों ने देश को गौरवांवित किया है, उनके नाम से चार ग्रुप
बनाये जायें। शिशु एवं बाल वर्ग के भैया-बहिनों को मिल्खा सिंह, सायना नेहवाल, मेजर ध्यानचंद्र व
पी.टी. ऊषा में विभाजित किया गया। इस प्रयोग से भैया-बहिनों में इनके बारे में
जानने की उत्सुकता तो हुई साथ ही ऐसे ही प्रदर्शन करने के सपने भी सबके मन में थे।
दो दिन के अंदर खो-खो, कबड्डी, ऊंची व लम्बी कूद हेतु मैदान तैयार किया, साथ ही दौड हेतु
व्यवस्थित ट्रेक भी बनाया गया। बहिनों ने भी कबड्डी, खो-खो, रस्सा खींच व एथलेटिक्स
खेलों में बढचढ कर हिस्सा लिया। कुछ खेल सामग्री का अभाव व पुरस्कार हेतु डालमिया
भारत ग्रुप, उमरांग्सू के मानव संसाधन विभाग से निवेदन किया, मानव संसाधन विभाग
के मैनेजर महोदय ने समय पर खेल सामग्री उपलब्ध कराने से त्रिदिवसीय खेलकूद समारोह
सम्पन्न हुआ। समारोह के अंतिम दिवस विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष (श्री
लोकांत लंगथासा जी) की उपस्थिति में पारितोषिक वितरण भी सम्पन्न हुआ।
खेल प्रतियोगिताओं में भैया-बहिनों का
प्रदर्शन काफी अच्छा था। स्वयं अभ्यास व आचार्यों के सहयोग से भैया-बहिनों में
उत्साह का वातावरण सम्पूर्ण प्रतियोगिता में बना रहा।
शेष शुभ !!
मो. 08133040135
आपका
(विकाश शर्मा)
प्रकल्प प्रमुख
श्रीमती जमुना देवी सरस्वती विद्या मंदिर
उमरांग्सू, डिमा हसाऊ, असम
No comments:
Post a Comment